हिंदू मुस्लिम की एक मिसाल बेमिसाल सफर गुजरात

 


द वर्ल्ड टुडे 


हिन्दू मुस्लिम की एक और मिसाल जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश में ।


याक़ूब और अमित है जो गुजरात से साथ निकले थे लेकिन अमित की तबियत अचानक खराब होने लगी कोरोना जैसे लक्षण नज़र आये तेज़ बुखार हो गया।  ट्रक ड्राइवर ने उसको उतरने के लिए कहा लेकिन ऐसी हालत में कहा कैसे क्या करता तब याक़ूब भी साथ मे उतरा के इसको अकेला नही छोड़ूंगा उसके बाद याक़ूब को अपने घर जाना था लेकिन सब कुछ भूल कर ख़ुद भी बोल में इसके साथ उतरूंगा दोनों जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में उतर गए ।लोगो को मदद के लिए गुहार लगाते रहे । लेकिन कोई नही सुनने वाला नही उसके बाद जब लोग आए तब तक अमित हालत सीरियस हो गईं शिवपुरी के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे वेंटिलेटर में रखा लेकिन अमित ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। अमित चला गया दुनिया से लेकिन उसका साथ नही छोड़ा सब कुछ मालूम होने के बाद भी की उसको कोरोना हो सकता लेकिन अपनी जान की परवाह किये बगैर एक मिसाल कायम की याक़ूब ने अपनी दोस्ती की अपने साथ कि अभी याक़ूब को शिवपुरी में रखा है । उनकी जांच होने के बाद उसको आने गांव के लिए भेजा जाएगा।