गुना स्थित ग्राम पंचायत गोपालपुर टकया में सरपंच द्वारा मास्क ओर सेनेटाइजर वितरण
गुना जनपद में स्थित गोपालपुर टकटेया पर सरपंच द्वारा लॉक डाउन का पालन करना और मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण लोगो से सोशल डिस्टनसिंग की अपील भी की औऱ साथ संजू उर्फ सुरेश जो इसी गांव का रहने वाला जो यू.पी के गाजियाबाद बुलंदशहर में फस गया था। उसकी घर वापसी पर गांव में ख़ुशी के लहर चल गई।उसका स्वागत किया …
Image
सोशल डिस्टेंसिंग का देखने को मिल रहा उलंघन
गुना द वर्ल्ड टुडे कोरोना जैसी महामारी में मास्क का सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख्याल रखने को बार बार बोला जा रहा । लेकिन इसका कोई भी ख्याल नही रखा जा रहा । यही  गुना का पाटनी मेडिकल देखा गया। किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हो रहा।
Image
गुना को किया पूरी तरह लॉक डाउन 3 दिन के लिए ।
द वर्ल्ड टुडे न्यूज़ गुना गुना को किया पूरी तरह लॉक डाउन मध्य प्रदेश में बढ़ते केसों को लेकर गुना कलेक्टर ने दिए 3 दिन पूरी तरह लॉक डाउन करने के आदेश।
Image
मंत्री श्री सिलावट ने मध्यप्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दुग्ध पदार्थों में मिलावट के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही
मंत्री श्री सिलावट ने मध्यप्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दुग्ध पदार्थों में मिलावट के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूध में इतनी हानिकारक पदार्थों की मिलावट की जा रही है जो कल्पना से परे हैं। दीवारों  में लगायी जाने वाली पुट्टी, सड़ी मूंगफली, यूरिया और अन्य रासा…